कुशीनगर जनपद के सेवरही विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मैरवा में एक पंचायत भवन का निर्माण हुआ जिसमें कुछ हलका फुलका काम बाकी रहा जिसके कारण अभी तक नहीं हो रहा है पुरा भूगतान,
पूर्व प्रधान का कहना है कि अधुरी काम भी पुरा करने के बाद भी अधिकारी इधर उधर भ्रमण कराने का काम कर करा रहे हैं।
हमेशा आना कानी का काम हो रहा है जिससे पूर्व प्रधान तंग आ कर निराशा जन महसूस कर रहे हैं फिर भी कोई अधिकारी गण पर असर नहीं है बार बार कुछ न कुछ बहाने के कारण समय टालते जा रहे हैं।
जिससे उधार लिऐ समान या उधार लेने उससे प्रधान है परेशान लम्बी समय बीत जानें के बाद भी वही है हाल नहीं सुन रहे हैं अधिकारी बात जिससे स्पष्ट हो रहा है की इन सबका भी कुछ न कुछ लालच बना हुआ है फिर भी लेकिन खुल कर बता नहीं पा रहे हैं आज कल करके आगे बढा रहे हैं फाईल पूर्व प्रधान निराश हो बैठे है अपने स्थान पर फिर भी नहीं हो रहा है।
सेवरही विकास के अधिकारियों का ध्यान ऐसा अगर रहा रवैया तो भरोसा समाप्त हो जायेगा प्रदेश में बैठे सूबे के सरकार की अगर इन कर्मचारीयों की रवैया रहा तो बदनाम सरकार की ही होगी फिर भी नहीं हो रहा है बदलाव जनहित में बन रहा है अविश्वास का बात।