Thursday, April 11, 2024
Homeकुशीनगर समाचारसेवरहीगन्ना पर्ची में अनियमितता होने के कारण किसान परेशान, बिचौलियों की बल्ले...

गन्ना पर्ची में अनियमितता होने के कारण किसान परेशान, बिचौलियों की बल्ले बल्ले

कुशीनगर जनपद के सेवरही सुगर फैक्ट्री में पर्ची निकासी में अनियमितता होने के कारण से किसान परेशान हो रहें हैं।

तो उसका फ़ायदा उठाते के लिऐ बिचौलिए जगह-जगह फैक्ट्री द्वार लगे सेंटरो पर सक्रिय है। जिन्हे किसानों की गन्ना खरीदने वाले गिरोह लोगों से अना पाई में गन्ना खरीददारी करके तुरंत पर्चियों पर तौल करा कर गन्ना फैक्ट्री में भेजवाने का काम कर रहे है।

कारण समय से गन्ना पर्ची की सही सप्लाई किसानों तक नहीं होना। तथा पड़ताल के समय खुटी गन्ना का पेडी प्रताल में लिखा गया है।

सेवरही मील की शिकायत से किसान परेशान है बिहार से आये हुए तथा आसपास के दलालों द्वारा शराब की तस्करी जैसा होने लगा है यूपी सुगर मीलों के छोटी सी लापरवाही के कारण किसानों की भारी भरकम क्षति और दलाल मालामाल हो रहें हैं।सेवरही मील का पूर्वी क्षेत्र में यह अनियमितता अधिक पाई जा रही है किसानो का बुरा हाल हुआ जाता है और सभी किसान फैक्ट्री सेवरही की पर्ची में गडबडी होने पर आक्रोशित है इस पर्ची की अनियमितता में सुधार नही हुआ तो किसान बाधय होगे सभी  गन्ना क्रय केन्द्र पर धरना प्रदर्शन के लिए!

हरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार ,कुशीनगर

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular