Kushinagar News: कुशीनगर के 10 नगर पंचायतों सीटों में 05 भाजपा, 04 निर्दलीय और 01 पर बसपा की जीत

0
427
Kushinagar nagar panchayat election result

कुशीनगर : जिले के कुल 10 नगर पंचायतों सीटों पर नगर निकाय चुनाव 2023 के परिणाम में जहां बीजेपी ने 10 में से 05 सीटों पर जीत दर्ज़ की है तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुल 04 सीटों पर जीत दर्ज किया है। वही बहुजन समाज पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 01 जिले में खाता खोलने में कामयाबी पाई है।

नगर पंचायत नाम राजनीतिक दल जीते प्रत्याशी का नाम 
छितौनीनिर्दलीय अशोक निषाद
फाजिलनगर निर्दलीय शत्रुमर्दन शाही
सुकरौली निर्दलीय राजनेती
मथौली निर्दलीय नवरंग सिंह
तमकुहीराज भाजपा जय प्रकाश 
रामकोला भाजपासुनीता 
कप्तानगंज भाजपासुशीला 
खड्डा भाजपासंगीता 
सेवरही भाजपासोनिया 
दुदही बसपा शायदा खातुन
kushinagar nagar panchayat election result 2023
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.