Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedKushinagar News: कुशीनगर में भोजपुरी फिल्मों के स्टार ने लगाया, निकाय चुनाव...

Kushinagar News: कुशीनगर में भोजपुरी फिल्मों के स्टार ने लगाया, निकाय चुनाव में तड़का, अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बाद निरहुआ की हुईं इंट्री

कुशीनगर : जिले में नगर निकाय चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशी अपना पुरा जोर जनता में अपने जनाधार को बढ़ाने में जुटे है।

इसी क्रम में बीजेपी से बगावत कर पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दल चुनाव लड़ रहे सदाशिव मणि त्रिपाठी ने अपने प्रचार के लिए पडरौना में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को लाकर रोड शो किया।

वही उसके बाद बीजेपी के प्रत्याशी विनय जायसवाल के समर्थन में भोजपुरी फिल्म स्टार और आजमगढ़ जिले से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी पडरौना में आकर चुनाव प्रचार किया।

अब देखना है जनता किन्हें अपने वोटों के माध्यम से समर्थन देती है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular