Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार तरयासुजान Kushinagar News: कुशीनगर में पुलिस ने अवैध गांजा की बड़ी खेप पकड़ी 

Kushinagar News: कुशीनगर में पुलिस ने अवैध गांजा की बड़ी खेप पकड़ी 

0
350

कुशीनगर : जिले में मंगलवार को तरयासुजान थाना पुलिस द्वारा तलाशी में 100 किलो से अधिक का अवैध गांजा की खेप साहित 02 तस्करों को पकड़ा हैं।

जिसे उड़ीसा, असम और पश्चिम बंगाल से लाकर यूपी और बिहार में करते थे सप्लाई करते थे। पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी के मैनपुरी जिले के रहने वाले है।

उनके विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया है।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS