Monday, September 9, 2024
Homeअन्यजानें यूपी फैमिली आईडी क्या है ?, किसका बनेगा और क्या है...

जानें यूपी फैमिली आईडी क्या है ?, किसका बनेगा और क्या है लाभ, कैसे करें अप्लाई

नमस्कार दोस्तों हम यहां यूपी सरकार द्वारा शुरु किया गया फैमिली आईडी योजना के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Family Id Kya Hai :

यूपी सरकार ने फैमिली आईडी योजना जारी किया है जिसके तहत ऑनलाइन पोर्टल बना है जहां आप अपने परिवार के लिए फैमिली आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अभी तक जहां प्रत्येक व्यक्ति का अपना आईडी कार्ड होता है जैसे – आधार, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पासपोर्ट, डीएल.

लेकिन अब यह फैमिली आईडी एक पूरे परिवार का पहचान पत्र होगा। यानि इस फैमिली आईडी के लिए आवेदन करते समय आपके परिवार में जितने भी सदस्य का विवरण आधार के माध्यम kyc करा कर दर्ज करेंगे।

उन सभी का फैमिली आईडी एक ही होगा, जैसे राशन कार्ड में सभी परिवार सदस्यों का विवरण दर्ज होता है। और राशन कार्ड नंबर एक ही होता है।

ठीक इसी तरह का फैमिली आईडी संख्या होगा, जिसका उपयोग सरकारी योजनाओं में एक परिवार की पहचान के लिए होगा

Click for Family ID Online Apply

राशन कार्ड ही फैमिली आईडी  :

  • फैमिली आईडी के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि जिन परिवार के पास राशन कार्ड उपलब्‍ध है, उनकी राशन कार्ड संख्‍या ही फैमिली आई0डी0 होगी तथा उनको फैमिली आई0डी0 बनवाने की आवश्‍यकता नहीं है। 
  • उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरान्त आधार संख्या डालकर फैमिली आई0डी0 डाउनलोड/प्रिन्ट की जा सकती है।

फैमिली आईडी डॉक्यूमेंट :

  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • और आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।

फैमिली आईडी फ़ीस :

अगर आप स्वय पोर्टल से आवेदन करते हैं तो यह नि:शुल्क सेवा है।

लेकिन अगर आप जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन कराते हैं तो ₹30 रूपये देने होंगे।

Click for Family ID Online Apply

फैमिली आईडी से लाभ : 

सरकार द्वारा ऐसी योजना जिसमें प्रत्येक परिवार को लाभ मिले उसमें यह आईडी प्रयोग होगा।

यानि अब एक परिवार से एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिला उसका सही आंकड़ा सरकार के पास होगा।

फैमिली आईडी क्या है ?

यूपी फैमिली आईडी 12 अंकों का एक पूरे परिवार का पहचान संख्या है। जिसका लाभ सरकारी योजनाओं में मिल सकेगा।

up family id registration :

https://familyid.up.gov.in/portal/registration.aspx

https://familyid.up.gov.in/

Family id plan :

up family I’d scheme

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular