Thursday, June 20, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपीड़ित परिवार को मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

पीड़ित परिवार को मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

असहायों के मदद से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं - पवन गोरखपुरी

कुशीनगर– समाज अगर चाह दे तो कोई गरीब परिवार अपने आपको असहज महसूस नहीं करेगाl कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया के हरपुर माफी टोला कुंवर छपरा में 7 अप्रैल को जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के दो भाई का निधन हो गया था जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गए थे।

मृतक शंभू के 6 लड़कियों में पांच अविवाहित हैं, जबकि मृतक प्रभु के दो अविवाहित लड़की व एक 8 वर्षीय लड़का हैl परिवार में आफत का पहाड़ टूट रहा था।

ऐसे वक्त में गांव का ही पवन गोरखपुरी जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र है, जो अपने स्तर से परिवार के लिए मदद अभियान चलाया।

मदद अभियान में लोग बढ़ चढ़कर आगे आए, जिससे इस अभियान से लगभग 38 हजार रूपये एकत्रित हुआl जिसको मृतक के पिता शंकर को सुपुर्द कर दिया गयाl

पवन गोरखपुरी का कहना है कि गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिएl

इस मौके पर राजू मौर्य, मोहन गुप्ता, रामसेवक उर्फ विधायक, विजेंद्र कुमार, सोमनाथ, विशम्भर मौर्य, सोनू मौर्या, अमित कुमार, सचिन, उपेंद्र, रामदेव, अमर, पप्पू मौर्य, चंद्रभान, राम विलास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular