पुलिस अधीक्षक ने यूपी-100 पुलिस को ‘क्राईम किट बाक्स’ सौप उसके प्रयोग के बारे में बताया…

0
326

कुशीनगर : बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा यूपी-100 के पुलिस कर्मियो को किसी भी क्राइम की सूचना पर पहुचने पर क्राइम स्थल को सुरक्षित रखने के लिये ‘क्राईम किट बाक्स’ का एक बैग सौपा जिसे क्राइम स्थल को सुरक्षित रखने के प्रयोग में लाया जा सकेगा, पुलिस अधीक्षक ने किट का प्रयोग करने कर उसके बारे में जानकारी दी.


Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.