कुशीनगर : बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा यूपी-100 के पुलिस कर्मियो को किसी भी क्राइम की सूचना पर पहुचने पर क्राइम स्थल को सुरक्षित रखने के लिये ‘क्राईम किट बाक्स’ का एक बैग सौपा जिसे क्राइम स्थल को सुरक्षित रखने के प्रयोग में लाया जा सकेगा, पुलिस अधीक्षक ने किट का प्रयोग करने कर उसके बारे में जानकारी दी.