कुशीनगर जनपद के थानाक्षेत्र नेबुआ नौरंगिया में एक गांव मोती छपरा में शनिवार को नवविवाहित जोड़ी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बताते चलें कि नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र अजीत गौतम (25 वर्ष) की शादी लगभग 4 महीने पूर्व महाराजगंज जनपद के कोठीभार थानाक्षेत्र के बेलवा चौधरी निवासी गौतम प्रसाद की पुत्री संगीता (22वर्ष) से हुई थी! दोपहर लगभग 2 बजे दोनों के किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।
इसके बाद पत्नी संगीता कमरा बंद कर पंखे से लटक गई! पत्नी को पंखे से लटकता देख पति अजीत ने शोर मचाना शुरू कर दिया! शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचते तब तक अजीत भी दूसरे कमरे में जाकर कमरा बंद कर फांसी से लटक गया।
यह सब वारदात देखकर पड़ोसियों ने खेत में काम कर रहे परिजनों को सूचना दी! सूचना मिलते ही परिजन घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ दोनों को बाहर निकलने से पहले ही की मौत हो चुकी थी।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी! सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।