Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर के आदेश गुप्त ने जेआरएफ परीक्षा किया उत्तीर्ण

कुशीनगर के आदेश गुप्त ने जेआरएफ परीक्षा किया उत्तीर्ण

कुशीनगर जनपद के हाटा नगर पालिका क्षेत्र के आदेश गुप्त ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित जेआरएफ परीक्षा में उत्तीर्ण की।इनके सफल होने पर परिजनों सहित सभी जानने वालों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।आदेश का वर्तमान में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से पीएचडी चल रहा है। इसके पूर्व यूजीसी नेट द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कई बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं।जेआरएफ सफलता मिलने पर नगर पंचायत सुकरौली अध्यक्ष राजनेती कश्यप, पूर्व प्रत्याशी हाटा रणविजय सिंह मोहन, पी.जी. गोरखपुरी, आदर्श कश्यप सहित कई लोगों ने बधाइयां दी है।

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Advertiseing

NO COMMENTS