कुशीनगर के डीपीओ शैलेन्द्र राय निलंबित, महिला कर्मी से शोषण से जुड़ा विवादित है प्रकरण

0
67

कुशीनगर : जिले के कार्यक्रम अधिकारी (DPO) शैलेन्द्र राय को शासन ने निलंबित कर दिया है। तथा मुख्यालय से अटैच कर दिया है।

इन पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। साथ ही कसया की सीडीपीओ ने इन पर परेशान करने सहित कई आरोप लगाए थे।

वही महिला से शोषण से जुड़े मामले की जांच डीएम कुशीनगर के जांच करा, कार्यवाही के लिए शासन को भेजा था।जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी गई हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.