कुशीनगर पुलिस ने 6 घंटे के अंदर छेड़खानी के आरोपी अफरोज अंसारी को किया गिरफ्तार

0
25

जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोपी अफरोज अंसारी को पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार युवक पर युवती से छेड़खानी करते हुए दुपट्टा खींचा गया था. जिसके बाद से युवती काफ़ी दहशत में थी जिसके बाद युवती के पिता ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय थाना ने टीम गठित कर गिरफ़्तारी की, एक फोटो भी सामने आया है जिसमे वह युवती से माफ़ी मांग रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.