कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सिधुआ चौकी पर तैनात पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें चौकी प्रभारी आकाश सिंह समेत कुल सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
यह कदम स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर उठाया गया है, जो जिले में पुलिस की जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिधुआ चौकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लंबे समय से लग रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें चौकी स्टाफ पर रिश्वतखोरी और कदाचार के आरोप लगाए गए थे।
इस शिकायत की जांच के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित पुलिसकर्मियों को अनुशासनिक जांच के दायरे में ला दिया।
जिले में हाल के महीनों में पुलिस विभाग में सुधार के प्रयास तेज हो गए हैं। पहले भी लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले और अन्य अनुशासनिक कार्रवाइयों के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कोशिश की गई है।



