कुशीनगर जिले में सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारातियों से भरी एक बस रेलिंग रहित पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घटना कासया-पडरौना मार्ग पर हुई, जहां बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
बस बारात लेकर जा रही थी, जब चालक का नियंत्रण खो जाने से वह असुरक्षित पुलिया से नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना स्थल पर बस उलटकर क्षतिग्रस्त हो गई,स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
