कुशीनगर: कप्तानगंज सीएचसी में नवजात चोरी का प्रयास विफल, परिजनों की सतर्कता से बची बड़ी अनहोनी

0
56

कुशीनगर : कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में देर रात एक महिला और पुरुष ने नवजात शिशु को चुराने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों की सतर्कता और अस्पताल स्टाफ की त्वरित कार्रवाई से यह वारदात टल गई। घटना से अस्पताल में दहशत का माहौल है और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना शुक्रवार देर रात की है, जब सीएचसी के नवजात वार्ड (एनबीएसयू वार्ड) में एक नवजात शिशु को उसके बिस्तर से उठाकर भागने की कोशिश की गई। ख़बर के अनुसार, एक महिला ने शिशु को गोद में लिया और एक पुरुष के साथ अस्पताल से बाहर निकलने की कोशिश की।

लेकिन शिशु के परिजनों ने समय रहते इस पर ध्यान दिया और शोर मचाकर अन्य लोगों को अलर्ट कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, कप्तानगंज पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.