सड़क दुर्घटना: कुशीनगर में NH 28 पर हादसा, तीन की मौत, 10 घायल

0
168

कसया थाना क्षेत्र के पकवाइनार स्थित NH 28 पर बुधवार को एक भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना एक अनियंत्रित ट्रेलर के दूसरे साइड में घुसकर कई वाहनों को टक्कर मारने से हुई।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 28) पर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर ट्रेलर सड़क के दूसरे साइड में जा घुसा और वहाँ से गुज़र रहे ई-रिक्शा, एक ट्रक, और एक ट्रैक्टर में ज़ोरदार टक्कर मार दी।

​टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चीख़-पुकार मच गई। टक्कर के कारण राजमार्ग पर गाड़ियों का मलबा बिखर गया, जिससे NH 28 पूरी तरह से जाम हो गया।

इस हादसे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर उपचार के दौरान अंतिम साँस ली। तीसरे घायल की मौत ज़िला अस्पताल में हुई।

​दुर्घटना में 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.