कुशीनगर: बाइक पर देशी कट्टा रखकर घूमते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

0
36

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से कानून व्यवस्था को चुनौती देता एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला कुबेरस्थान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहाँ एक युवक रात के अंधेरे में बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रात के समय ग्रामीण सड़क पर लाल रंग की टीवीएस अपाचे (TVS Apache) मोटरसाइकिल पर सवार है। युवक ने बाइक की टंकी पर एक देशी कट्टा (तमंचा) नुमाइश के तौर पर रखा हुआ है। वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक और युवक के बेखौफ अंदाज से साफ जाहिर होता है कि उसे कानून का रत्ती भर भी खौफ नहीं है।

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक की पहचान कर क़ानूनी कार्यवाही कर दी है अब इस मामले में सेमफुल पुत्र नसुरुद्दीन निवासी जंगल पचरुखिया थाना कुबेरस्थान है पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट में कार्यवाही की है। साथ ही एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.