कुशीनगर : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने अपने दोस्त पर केमिकल अटैक कर दिया।पीड़ित दुर्गेश का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है और उसकी आंखों में भी दिक्कत हो गई है।
घटना विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी दूधनाथ प्रसाद ने दुर्गेश को शराब पिलाने के बहाने बुलाया, साथ ही बैठ दोनों ने शराब पिया और फिर उसके चेहरे पर केमिकल फेंक दिया।
हमले के बाद आरोपी ने पीड़ित को बाइक से रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।दुर्गेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज पहले दुदही सीएचसी और अब कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 02 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोस्ती को शर्मसार करने वाली यह वारदात बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है आखिर कैसे किसी पर कोई विश्वास करेगा।

