कुशीनगर : जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के अंतर्गत हरपुर माफी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को खुली नाली के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीण नाली पर ढक्कन (स्लैब) लगाने की मांग कर रहे हैं।
क्योंकि इससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि घरों के सामने खुली नाली होने से रात के अंधेरों में आए दिन राहगीर या घर के व्यक्ति गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मवेशियों को भी इससे दिक्कत हो रही है।
नालियों में पानी होने से घर के छोटे-छोटे बच्चे उसमें गिर रहे हैं, जिससे अनहोनी होने का डर सता रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। नाली को गांव के बाहर खुले में छोड़ दिया गया है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से जगह-जगह पानी का ठहराव बना हुआ है।
वहीं लोगों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में नाली छोड़ छोड़कर बनाई जा रही है, जिससे अंदर आबादी से आ रही दुषित पानी का जमाव सड़क पर बनी हुई है।बताते चलें कि विकासखंड के अंतर्गत दो मार्ग लक्ष्मीगंज पकड़ियार मार्ग व बेलवा सेखुई मार्ग की चौड़ीकरण के दौरान जल निकासी के लिए बनी नाली टूट गई थी।
सड़क चौड़ीकरण के बाद दोनों तरफ आरसीसी नल का निर्माण कराया गया है, जो बिना ढक्कन (स्लैब) और छोड़ छोड़ कर बनाई गई है।
हरपुर माफी निवासी पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’ ने इन दोनों मार्गो पर बनी आरसीसी नाली निर्माण पर ढक्कन (स्लैब) लगाने व पूरे आबादी क्षेत्र में नाली निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 23 दिसंबर को पत्रक भेज कर तथा लोक निर्माण विभाग व सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत किया है।
विजेंद्र कुमार, प्रेमचंद, उपेंद्र, चंद्रिका, रामलाल पासवान चंद्रशेखर, इसहाक, अकलू यादव व बलराम सहित कई ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने नाली पर ढक्कन (स्लैब) डलवाने के साथ साथ पूरे आबादी में नाली निर्माण की मांग किया है।

