निशांत सिंह हत्याकांड में भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का सख्त रुख, आरोपी पर NSA की मांग

0
174

कुशीनगर : जिले में हुए निशांत सिंह उर्फ शक्तिमान सिंह की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में आज भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की।

विधायक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कठोर कार्रवाई होगी जो उदाहरण बनेगी।

विधायक त्रिपाठी ने परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कट्टरपंथी तत्वों के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदेश के डीजीपी राजीव कृ्ष्ण व ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को इस घटना से अवगत कराने के साथ ही कुशीनगर जिला प्रशासन से बात करके चरमपंथियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए कहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.