कुशीनगर में न्यू लाइफ अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

0
35

पड़रौना (कुशीनगर) : कुशीनगर जिले के पड़रौना छावनी इलाके में स्थित न्यू लाइफ अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल संचालक पर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया है।परिजनों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है यह निजी हॉस्पिटल इसके पूर्व भी कई बार विवादों में रहा है जिसके बाद प्रशासन ने कुछ समय के लिए हॉस्पिटल को सील भी किया था। यहां इस हॉस्पिटल पर यही भी आरोप लगता है की जिला अस्पताल से दलालों के माध्यम से परेशान मरीजों को यहां भेजते है। बरहाल इस प्रकरण में जाँच जारी है अब देखना है आगे के होता है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.