इंदिरा गांधी को, बताया ‘सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री’ – रेल मंत्री सुरेश प्रभु

0
788

sureshprabhu

प्रभु ने कहा, ‘‘अमेरिका में अब तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं हुई है। लेकिन हमारे यहां महिलाएं राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री हो चुकी हैं। इंदिरा गांधी देश की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं।’’ उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने पुरूषों के अनुसरण के लिए उच्च प्रदर्शन मानक और क्षमता पैमाना तय किया है और देश में नई कार्य संस्कृति पैदा की है।

प्रभु ने कहा, ‘‘रेलवे में कई महिला कर्मचारी हैं जो अच्छा काम कर रही हैं। आमतौर पर महिलाएं जहां भी हैं, अच्छा काम करती हैं।’’

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.