Monday, September 9, 2024
Homeखेलटीम इंडिया को भारत में हराना सबसे बड़ी चुनौती - वाटसन

टीम इंडिया को भारत में हराना सबसे बड़ी चुनौती – वाटसन

shen
मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने खुलकर माना कि भारत को भारत में हराना बेहद कड़ी चुनौती है, लेकिन यह भी कहा कि मेहमान टीम के खिलाड़ी इस नॉकआउट मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मोहाली का मैच भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के लिए क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले की तरह बन गया है। वाटसन कहते हैं कि उन्हें इस तरह के मैचों का अच्छा अनुभव है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular