किशोर यादव बने खड्डा विधानसभा क्षेत्र से पीस पार्टी के प्रत्याशी

0
632

yad

कुशीनगर: पडरौना, नगर के सुभाष चौक के समीप डाकबंगला परिसर में शुक्रवार को पीस पार्टी की बैठक हुई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. परमहंस सिंह ने प्रदेश महासचिव किशोर यादव को खड्डा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई | गौरतलब है की  पीस पार्टी द्वारा कुशीनगर के दो विधानसभा सीटों पर पत्ता खोल दिया गया। पडरौना सदर सीट पर पूर्व में राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। शुक्रवार को खड्डा विधानसभा क्षेत्र के लिए किशोर यादव को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा कर दी गई ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.