जनपद में आग का प्र्कोप जारी,लगभग सौ घर व 50 बीघा गेहूं की फसल भी जलकर राख

0
376

कुशीनगर : जिले में हर दिन आग अपना प्रकोप दिखा रहा है इस कड़ी में कल बरवापट्टी भी शामिल हो गया,मिली जानकारी के अनुसार

ग्राम पंचायत अमवादीगर के बाजार टोला में मंगलवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग सौ लोगों की फूस की  झोपड़ियां जलकर राख हो गई।  ग्राम निवासी मंगल के घर से लगी आग ने देखते ही देखते कई घरो में पहुच गयी | मौके पर तहसीलदार राम सुधार प्रसाद, क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक डा. पीके राय, अन्य लोंग पहुचे और पीडितो का हाल जाना |

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.