कप्तानगंज-थावे मार्ग पर, ट्रेन में लाखों की लूट

0
501

कुशीनगर: कप्तानगंज-थावे मार्ग पर ट्रेन में कप्तानगंज रेलवे स्टेशन के बहुत निकट सोमवार रात लाखों की लूट का मामला  आया है। पीड़ित ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को  दी है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है की पडरौना के बाल्मिकी नगर बेलवा चुंगी निवासी अरुण कुमार मिश्र  परिवार सहित मुंबई से घर आ रहे थे। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद वह पडरौना आने के लिए गोरखपुर-पाटलिपुत्र में सवार हो गए थे।  रात लगभग एक बजे के करीब ट्रेन कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी की बोगी में सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर अरुण व उनकी पत्नी के हाथ में रहे बैग को ले लिया और ट्रेन से कूद गए। घटना की जानकारी पीड़ित ने तत्काल जीआरपी को दी। पीड़ित के अनुसार पत्नी के बैग में सोने की तीन चेन, चार अंगूठी, पंद्रह हजार रुपया, तीन एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व अन्य जरूरी कागजात बैग में था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.