कुशीनगर:रिश्तेदार बनकर शादियों में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान दीपक कुमार भट्ट ने यह जानकारी दी। कप्तान ने कहा कि स्वाट टीम व रामकोला पुलिस बुधवार तड़के अपराधियों की तलाश में थी, कि जरिए मुखबिर टीम को सूचना मिली कि रामकोला में शादी समारोह के दौरान हुई चोरी में शामिल बदमाश मथौलीबाजार से रगड़गंज की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम रगड़गंज के निकट पहुंच बदमाशों की ताक में थी। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस देख युवक मौके से भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस टीम ने धर दबोचा। पूछताछ में युवकों ने स्वीकारा कि वह शादी-ब्याह अन्य बड़े आयोजनों जैसे समारोह में दोनोँ पछ के रिश्तेदार बनकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। रामकोला में भी शादी के दिन हुई चोरी में वह शामिल थे।