किसानों के साथ,ओलावृष्टि को लेकर तहसील में विधायक ने दिया धरना

0
484

lalu

कुशीनगर: तमकुही विकास खंड के कई गांव में ओलावृष्टि से नुकसान हुए गेहूं की फसल का मुआवजा अभी तक किसानों को मुहैया नहीं हो सका है। इसी को लेकर किसानों ने शुक्रवार को विधायक अजय कुमार लल्लू के अगुआई में तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। किसानों को संबोधित करते विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसान विरोधी कार्य कर रही हैं। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका है। कांग्रेस किसानों के इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी। कहा कि सरकारों के झूठे वायदे से किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। कांग्रेस हमेशां किसानों के साथ है। प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे एसडीएम ने एक सप्ताह के भीतर समस्या समाधान का का आश्वासन दिलाकर धरना समाप्त कराया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.