Friday, October 11, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भूमि के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भूमि के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू

कुशीनगर:कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करने पर सहमति बनी। 24 व 25 मई को नागरिक उड्डयन की टीम कुशीनगर आएगी। नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक देवेंद्र स्वरूप की अध्यक्षता में हुइ बैठक में तय हुआ कि एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने के पूर्व स्थानांतरण की प्रक्रिया की औपचारिकता हर हाल में पूर्ण कर ली जाय। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग से अधिग्रहित भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को स्थानांतरण की जानी है। पूर्व में पर्यटन विभाग एयरपोर्ट की नोडल एजेंसी था। पर अब नोडल एजेंसी नागरिक उड्डयन विभाग हो गया है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया व नागरिक उड्डयन विभाग के मध्य एयरपोट निर्माण का करार है। एयरपोर्ट का कार्य भी जोर पकड़ रहा है। ऐसे में राजस्व अभिलेखों में नागरिक उड्डयन का नाम दर्ज होना आवश्यक माना जा रहा है। ब्रिटिश कालीन एयरस्ट्रिप की 115.45 एकड़ भूमि पर नागरिक उड्डयन विभाग का नाम दर्ज है। किसानों की 404.32 एकड़ भूमि व ग्राम सभा की 21.16 एकड़ भूमि पर नागरिक उड्डयन का नाम दर्ज होना बाकी है। मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में एसडीएम कसया श्रीप्रकाश शुक्ल ने जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया और इसकी पुष्टि भी की।

 

साभार :दैनिक जागरण

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular