कुशीनगर:मंगलवार को आप सभी ने न्यूज़ पढ़ा होगा,की न्याय के लिए महिला ने कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था,जिसे पुलिस ने बचा लिया एव अपने साथ ले गयी थी इसी मामले में खबर है की महिला को पुलिस ने उसे शांति भंग के अंदेशा में जेल भेज दिया।और उसका परिवार अब भी वही प्रदर्शन कर रहा है ।अब प्रश्न यह है की उसे न्याय कब मिलगा,जैसा की पिडित का आरोप है की कुछ दबंग लोंग उसकी बैनामा जमीन पर कब्ज़ा करने नहीं दे रहे है,तो इस मामले को प्रशासन को देखना चाहिए साथ ही महिला ने किसी तरह का अगर कानुन तोडा है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिये,अगर प्रशासन उसकी शिकायत पर कार्रवाई कर देती तो इस विवाद से बचा जा सकता था।