पडरौना में ई-रिक्शा परिचालन शुरु

0
388

कुशीनगर: जिलाधिकारी शंभु कुमार ने गुरुवार दोपहर को नगर के सुभाष चौक पर नगरपालिका के ई-रिक्शा का पूजन कर शुभारंभ किया। नगरपालिका द्वारा नगर के रामधाम पोखरा से रवींद्र नगर धुस तक चलाए जाने के लिए दो ई-रिक्शा उपलब्ध कराया गया है, दोनों रिक्शा सुबह से देर शाम तक चलेंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.