कुशीनगर : कुशीनगर के थाना तुर्कपट्टी मे अभी तक राष्ट्रीय कृत बैंक या एटीएम नही होने से उस इलाके की जनता व व्यपार से जुड़े लोगो को कठिनाई का सामना पडता है। इसी माँग को लेकर वहा की स्थानीय व्यपार मंडल ने प्रदर्शन किया। गौरतलब है की तुर्कपट्टी मे राष्ट्रीय कृत बैंक की माँग लम्बे अरसे से वहाँ की जनता द्वारा अपने जन प्रतिनिधि एव प्रशासन से करती रही है।मगर अभी तक इस मसले पर ठोस करवाही नही हुई।इससे जनता व व्यपार वर्ग के लोगो मे रोष व्याप्त है।जो 2017 के विधानसभा मे वोट नही करने का विचार कर रही है।जहा लोगो ने बैंक नही तो वोट नही का नारा दिया है।अभी तुर्कपट्टी क्षेत्र के लोग पडरौना, कसया के राष्ट्रीय कृत बैंको,एटीएम पर निर्भर है। जिससे उन्हे समय और पैसे की नुकसान सहित लम्बी दूरी के कारण खतरा भी बना रहता है