स्वामी प्रसाद मौर्य अच्छे व्यक्ति, मगर गलत पार्टी में थे : अखिलेश यादव

0
418

लखनऊ: अखिलेश ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से बगावत करने वाले पार्टी महासचिव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ करते हुए उन्हें मजबूत नेता बताया।

उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि मौर्य जी ने बसपा छोड़ दी। अब वह कहां जाएंगे… लेकिन कम से कम मौर्य जी एक मजबूत नेता हैं। हमारे और उनके कितने अच्छे संबंध हैं यह तो आप जानते ही हैं। हमने सदन में सभी विधायकों के सामने कहा था कि मौर्य जी अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत दल में हैं। वह बात अब साफ हो गयी है।

बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार किये जाने वाले मौर्य के बसपा छोड़ने के बाद सपा में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.