Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार भारत सिंह यादव होंगे कुशीनगर के नये एसपी..

भारत सिंह यादव होंगे कुशीनगर के नये एसपी..

0
449

कुशीनगर : शासन ने शुक्रवार को 70 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें एसपी से लेकर डीजी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। इस तबादले में 34 जिलों के एसपी-एसएसपी बदले गये हैं जबकि रेंज में डीआइजी भी तैनात किये गये हैं। इसके तहत अब भारत सिंह यादव एसपी कुशीनगर होगे इसके पूर्व वह एसपी महराजगंज थे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS