कुशीनगर : शासन ने शुक्रवार को 70 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें एसपी से लेकर डीजी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। इस तबादले में 34 जिलों के एसपी-एसएसपी बदले गये हैं जबकि रेंज में डीआइजी भी तैनात किये गये हैं। इसके तहत अब भारत सिंह यादव एसपी कुशीनगर होगे इसके पूर्व वह एसपी महराजगंज थे।