कुशीनगर : गुरुवार से तनाव में झेल रहे कुबेरस्थान थाने के गांव बतरौली में शुक्रवार को दूसरे दिन भी फिजा सहमी रही और प्रशासन शांति व्यस्था बनाने में जुटा रहा। पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा की। अमनचैन की दुआ की गई परन्तु इस घटना के बाद से सबके चेहरों पर भय की तस्वीर भी दिखी। वही प्रशासन ने सभी को सुरछा का भरोसा दिलाया है। गांव के आधे से अधिक लोग घर से पलायन कर गये है जो सभी माहोल ठीक होने का इंतजार कर रहे है।जिलाधिकारी ने इस पुरे घटना क्रम को मजिस्टेट जाच के आदेश दिये है इसकी जाच जॉइंट मजिस्टेट संजीव रंजन करेगे। इसी के तहत कुबेरस्थान थानाध्यक्ष अरविन्द मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा उनकी जगह पर अनिल कुमार दुबे को कमान सौपी गयी है।