Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये चुनाव आज, बीजेपी व सपा...

कुशीनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये चुनाव आज, बीजेपी व सपा के बीच मुकाबला

1
1521
Kushinagar jila Panchayat

कुशीनगर : कुशीनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव आज होगा।जिसके लिये पुलिस व  प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी हो चुकी है।

जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये बीजेपी व सपा के बीच मुकाबला है।दोनों पार्टियां अपने पक्ष में जिला पंचायत सदस्यों को करने में लगातार प्रयास कर रही है।

बीजेपी की तरफ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल है।वही समाजवादी पार्टी की तरफ पूर्व सांसद बालेश्वर यादव की बेटी रीता यादव मैदान में है।

Advertiseing

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये मतदान 11 बजे से लेकर 3 बजे तक चलेगा उसके बाद मतों की गिनती व परिणाम घोषित होंगे।

कुशीनगर जनपद में जिला पंचायत के कुल 61 सदस्य है। जो आज की चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

1 COMMENT