कुशीनगर:मंगलवार को कैबिनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी कुबेरस्थान के बतरौली का जायजा लिया वहा उन्होंने क्षतिपूर्ति का आकलन कराया तथा सभी पीड़ित को क्षतिपूर्ति का भरोसा दिलाया साथ ही कहा की दोनों पक्ष के लोग सहमति बना लें तो मुख्यमंत्री से पहल कर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमें समाप्त कराने की पहल की जाएगी. भरोसा दिलाया कि अब किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी। गांव छोड़कर भागे लोग घर आकर शांतिपूर्वक रहें।