दिल्ली के नया बाजार इलाके में धमाका- एक की मौत कई घायल

0
352

दिल्ली: दिल्ली के लाहौरी गेट के पास नया बाज़ार इलाक़े में धमाका हो गया है. इस ब्लास्ट में एक की मौत और कई लोग घायल हुए हैं।फिलहाल पुलिस मौके पर है।

यह नया बाजार की संकरी गली है। जहां अनाज की दुकानें हैं. यहां एक शख्स अपने सिर पर बैग लेकर जा रहा था, उसमें धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई।उसके बैग में कोई विस्फोटक था या पटाखे थे, यह जांच जारी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.