Thursday, November 30, 2023
Homeकुशीनगर समाचारडीएम के ड्राइवर एव गनर पर, सैनिक को पिटने का आरोप

डीएम के ड्राइवर एव गनर पर, सैनिक को पिटने का आरोप

कुशीनगर-पडरौना के सुभाष चौक के पास डीएम के ड्राइवर,गनर पर एक सैनिक को पिटने का आरोप लगा है।बाद में पुलिस ने सैनिक पर 200 रूपये का फाइन लगा कर छोड़ दिया।दरअसल डीएम की गाड़ी जिला मुख्यालय से खड्डा सायरन बजाते जा रही थी।इस दौरान चौक के नजदीक सभी गाड़ी वाले साइड हो गये परन्तु सैनिक की गाड़ी डीएम की गाड़ी से ठोकर लग गयी।जिसके बाद डीएम के ड्राईवर ने बाइक पर सवार सैनिक को ओवरटेक कर रोक लिया।तथा उससे बहस जारी चल रहा था तब तक कोतवाली पुलिस आई और सैनिक को अपने साथ कोतवाली ले गयी।जहा सैनिक पर 200 रूपये का फाइन लगा कर छोड़ दिया।परन्तु सैनिक ने आरोप लगाया की उसके साथ मारपीट की गयी है।मगर डीएम ने मीडिया से बात में बताया की मारपिट कोई घटना नहीं हुई।वाहन चालक बिना हेलमेट के गाड़ी सही ढंग से चला रहा था।उसे बस समझाया गया।

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular