Monday, April 21, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकसया में भी मास्क पर 10 हज़ार का चालान, दूसरी बार बिना...

कसया में भी मास्क पर 10 हज़ार का चालान, दूसरी बार बिना मास्क पहने घूमने पर कार्यवाही

कुशीनगर : शुक्रवार पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 हज़ार के चालान के बाद,शनिवार को कसया थाना एसएचओ अखिलेश सिंह द्वारा भी एक युवक का 10 हज़ार का चालान काटा है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना कसया पुलिस द्वारा कस्बा कसया में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदीप अग्रवाल पुत्र मुरलीधर अग्रवाल साकिन वार्ड न0 12 सुभाष नगर कस्बा थाना कसया जनपद कुशीनगर को कोविड – 19 के नियमों व शर्तों का उलंघन करते हुये कस्बा कसया मे स्थित अपने दुकान के सामने बिना मास्क का घुमते हुये पकड़ा गया।

उक्त व्यक्ति का पूर्व में बिना मास्क के पकडे जाने पर 1000 रुपये का चालान किया गया था।

आज दिनांक 08.05.2021 को  दुबारा कोविड -19 के नियमों व शर्तों का उलंघन करते हुये बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10,000 रुपये  का चालान किया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular