Friday, December 1, 2023
Homeकुशीनगर समाचारजहरखुरानी गिरोह के सदस्य गिरफ्तार,मुक़दमा दर्ज

जहरखुरानी गिरोह के सदस्य गिरफ्तार,मुक़दमा दर्ज

कुशीनगर: यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लूटने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को जीआरपी ने सोमवार को कप्तानगंज व खड्डा रेलवे स्टेशन से पकड़ा है।रिपोर्ट के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर दो लोगों को सवारी गाड़ी से पकड़ा गया। उनके पास से लगभग चार मोबाइल सेट व नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

लुटेरों की पहचान जीतन साहनी उर्फ जीतू व अजय साहनी निवासी नरायनापुर घाट पटखौली थाना बगहा बिहार के रूप में हुई है।इनका मुख्य काम ट्रेन में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने का था। जीतन अपने मामा के हत्या के जुर्म में जेल काट चुका है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular