कुशीनगर: पटहेरवा थाना के गांव नकटहां मिश्र में पीपल की टहनी काटने को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक पीपल का पेड़ है, जहां एक समुदाय के लोग ब्रह्मस्थान के रुप में पूजा अर्चन करते हैं। सोमवार को अपराह्न ताजिया जुलूस में अवरोध बताते हुए किसी ने पीपल वृक्ष की डाल काट दी। इसकी जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को हुई तो उन्होंने आपत्ति जताई, फिर इस बात को लेकर विवाद बढ़ा तो गांव में तनाव बन गया।मामले की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।