कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना अंतर्गत तमकुहीराज चौकी पुलिस व पशु तस्करों का जुड़ाव एक बार फिर साबित हुआ है। बताया जा रहा हैं की रविवार की भोर में चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने जरिए मुखबिर की सूचना पर तमकुहीराज हाइवे पर संदिग्ध एक ट्रक को रोका। फिर ट्रक को तमकुहीराज चौकी पर ले जाया गया। जहां तलाशी लेने में ट्रक में गोवंशीय पशुओं को बांध कर रखा गया था। पुलिस मामले में पूछताछ कर ही रही थी कि कुछ सिपाही व सफेदपोश तस्कर पहुंच गए, जहां तस्करों व वाहन को छोड़ने को लेकर मोलभाव चलने लगा। मामला मैनेज होने के बाद में पुलिस ने वाहन समेत तस्करों को छोड़ दिया।इस बाबत जब एसपी साहब से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने एसपी ने ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।