कुशीनगर में भगवान बुद्ध के दर्शन पर लगगे टिकट

0
617

कुशीनगर : अब आने वाले दिनों में भगवान बुद्ध के दर्शन के लिये आपको टिकट लेकर ही दर्शन कर पायेगे इस समंध में यह जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली के महानिदेशक डा. राकेश तिवारी ने कही है उनके अनुसार महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण विश्व प्रसिद्ध है। अन्य पुरातात्विक स्थलों के अनुसार यहां भी पर्यटकों के लिए टिकटिंग की व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त हो गया है। कमेटी के अनुमोदन के बाद लागू हो जाएगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.