कुशीनगर: कप्तानगंज तहसील परिसर में नवनिर्मित आनलाइन खतौनी कक्ष का मंगलवार को एसडीएम अरुण कुमार व तहसीलदार बीएन सिंह ने पूजन के बाद लोकार्पण किया। अब तहसील क्षेत्र के किसान इंटरनेट से खतौनी ले सकेंगे। एसडीएम कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक किसानों की खतौनी का ब्यौरा ई गवर्नेंस के तहत नेट पर उपलब्ध करा दिया गया है। तहसीलदार बीएन सिंह ने कहा कि खतौनी आनलाइन हो जाने से अब किसानों को तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, अपने नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर किसान खतौनी ले सकेंगे, वह हर जगह मान्य होगा।
सौ०-दैनिक जागरण