Wednesday, December 4, 2024
Homeकुशीनगर समाचारआनलाइन खतौनी जारी करने की सुविधा कप्तानगंज तहसील में प्रारम्भ..

आनलाइन खतौनी जारी करने की सुविधा कप्तानगंज तहसील में प्रारम्भ..

online-support

कुशीनगर: कप्तानगंज तहसील परिसर में नवनिर्मित आनलाइन खतौनी कक्ष का मंगलवार को एसडीएम अरुण कुमार व तहसीलदार बीएन सिंह ने पूजन के बाद लोकार्पण किया। अब तहसील क्षेत्र के किसान इंटरनेट से खतौनी ले सकेंगे। एसडीएम कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक किसानों की खतौनी का ब्यौरा ई गवर्नेंस के तहत नेट पर उपलब्ध करा दिया गया है। तहसीलदार बीएन सिंह ने कहा कि खतौनी आनलाइन हो जाने से अब किसानों को तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, अपने नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर किसान खतौनी ले सकेंगे, वह हर जगह मान्य होगा।

सौ०-दैनिक जागरण

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular