कुशीनगर:जिले में अबैध रूप से बालू खनन में लगे खनन माफिया अपने काम को बड़े ही आराम से अंजाम दे रहे है,इसकी बार-बार शिकायत अधिकारिओ के पास पहुचने पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर जनपद की स्वाट टीम व को0 पड़रौना पुलिस द्वारा की गयी जॉइंट ऑपरेशन से खनन माफियो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
शुक्रवार को दोपहर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को जानकारी दी गयी दी गयी जानकारी के अनुसार गुरुवार को मध्य रात्रि को सूचना पर को0 पड़रौना क्षेत्रान्तर्गत बांसी नदी पुल के पास से अबैध खनन करके की शिकायत पर स्वाट टीम व को0 पड़रौना पुलिस द्वारा की गयी कारवाही में 10 ट्रको सहित चालक व अन्य की गिरफ्तारी की गयी है.
इन सभी के विरुद्ध उचित क़ानूनी कारवाही की जा रही है तथा आगे भी इस तरह की पुलिस की कारवाही जारी रहेगी.