कुशीनगर: ठंड का प्रकोप ने इस बार जिले के खड्डा तहसील के कोपजंगल टोला छितौनी में मातम ला दिया है मिली जानकारी के अनुसार कोपजंगल के छितौनी टोला निवासी परशुराम कुशवाहा की सात वर्षीय पुत्री नंदनी नजदीक के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती थी.
गुरुवार को विद्यालय भी गयी थी उसी दिन ठंड ज्यादा होने के वजह से उसे ठंड लग गया तथा वह घर कापती हुई पहुची उसकी ज्यादा हालत ख़राब होने पर घर से दूर सरकारी हॉस्पिटल ले जाते समय ही रास्ते में नंदनी ने दम तोड़ दिया.