Saturday, May 11, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर में 10 दिनों से पैसा न मिलने पर भड़की जनता दरोगा...

कुशीनगर में 10 दिनों से पैसा न मिलने पर भड़की जनता दरोगा की जमकर धुनाई

कुशीनगर: नोटबंदी से उपजे हालात यह हो गये है की लोगो को अपने पैसे  लेने के लिये भारी ठंड में  संघर्ष करना पड़ रहा है. इस कड़ी में जिले की हालात और भी ख़राब होती जा रही है,इसी से अजीज होकर अब जनता का धर्य खत्म हो रहा है.

इसका ताज़ा मिसाल भी देखने को मिला है खबर के अनुसार जिले के भारतीय स्टेट बैंक की पटखौली शाखा द्वारा लगातार 10 दिनों से भुगतान नहीं देने से जनता भड़क गयी तथा कप्तानगंज- गोरखपुर मार्ग को जाम कर दिया.इसके बाद जाम हटवाने पहुंचे नजदीकी  चौकी प्रभारी को वहा मौजूद महिला खाताधारको ने पकड कर जमकर धुनाई कर दी.

लोगो का कहना है की बैंक में नकदी होने पर केवल प्रभावी लोगो को ही पैसा मिल रहा है,आम जनता को ठंड में आने पर कहा जा रहा है की नकदी नहीं है ऐसा लगातार 10 दिनों से हो रहा है.इसलिए हमे मजबूरन बवाल करना पड़ रहा है.

कई घंटें बाद पैसे पहुचने और बैंक खुलने पर कप्तानगंज- गोरखपुर मार्ग का जाम खुला तथा मामला शांत हुआ.

अगर आने वाले कुछ दिनों में लोगो की परेशानीयों को दूर नहीं किया गया तो कानून व्यस्था बिगड़ सकती है

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular