जोकवा बाजार में बैंककर्मियों की दादागिरी,पैसे निकालने आये व्यक्ति की पिटाई कर बनाया बंधक

0
1029

कुशीनगर:कुशीनगर के जोकवा बाजार पीएनबी में सोमवार को पैसे निकालने आये व्यक्ति को पीटने एव उसे बंधक बनाने का मामला सामने आया है.और आरोप बैंककर्मियों पर लगा है.खबर के अनुसार रहसू जुनेबी के पुरैना टोला निवासी रामजीत वर्मा सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के जोकवा बाजार पर रुपये निकालने के लिए गये थे वहा भारी भीड़ लगी थे ये भी लाइन में लगे हुये थे.

परन्तु उन्होंने देखा की बैंककर्मी अपने परिचित लोगो को पर्ची दे रहे थे इसका उन्होंने विरोध किया तो बैंककर्मी इन पर टूट पड़े और बैंक में ले जा कर उनके साथ मारपीट की तथा बैंक में उन्हें रख कर ताला बंद कर दिया.कुछ लोगो द्वारा बाद में इसका विरोध करने पर उन्हें मुक्त किया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.