लखनऊ में लाठीचार्ज होने पर कुशीनगर के शिक्षक की मौत

0
371

कुशीनगर: ऑल टीचर एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधान भवन का घेराव करने जा रहे शिक्षक व कर्मचारियों पर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कुशीनगर के श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में तैनात शिक्षक राम अशीष सिंह वशिष्ठ की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए। साथी की मौत से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में डेरा डाल इमरजेंसी सुविधाएं ठप करा दी है।वही दूसरी ओर अटेवा

के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद ही अस्पताल छोड़ने की बात कही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.